दैनिक लोकजंग में प्रकाशित आलेख

भोपाल से प्रकाशित दैनिक लोकजंग में मेरा आलेख-
‘तर्क के आरोहण के बाद बनेगा हिन्दी राष्ट्रभाषा का सूर्य’

तर्क के आरोहण के बाद बनेगा हिन्दी राष्ट्रभाषा का सूर्य

तर्क के आरोहण के बाद बनेगा हिन्दी राष्ट्रभाषा का सूर्य

*तर्क के आरोहण के बाद बनेगा हिन्दी राष्ट्रभाषा का सूर्य*

*_समग्र के रोष के बाद, सत्य की समालोचना के बाद, दक्षिण के विरोध के बाद, समस्त की सापेक्षता के बाद, स्वर के मुखर होने के बाद, क्रांति के सजग होने के बाद, दिनकर,भास्कर, चतुर्वेदी के त्याग के बाद, पंत,सुमन, मंगल,महादेवी के समर्पण के बाद भी कोई भाषा यदि राष्ट्रभाषा के गौरव का वरण नहीं कर पाई तो इसके पीछे राजनैतिक धृष्टता के सिवा कोई कारक तत्व दृष्टिगत नहीं होता |_*

हाँ! जब एक भाषा संपूर्ण राष्ट्र के आभामण्डल में उस पीले रंग की भांति सुशोभित है जो चक्र की पूर्णता को शोभायमान कर रहा है, उसके बाद भी ‘राजभाषा’ की संज्ञा देना न्यायसंगत नहीं लगता।
बहरहाल हम पहले ये तो जाने कि क्यों आवश्कता है राष्ट्रभाषा की ? जिस तरह एक राष्ट्र के निर्माण के साथ ही ध्वज को, पक्षी को, खेल को, पिता को, गीत को, गान को, चिन्ह तक को राष्ट्र के स्वाभिमान से जोड़कर संविधान सम्मत बनाने और संविधान की परिधि में लाने का कार्य किया गया है तो फिर भाषा क्योंकर नहीं?
किसी भी राष्ट्र में जिस तरह राष्ट्रचिन्ह, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगीत, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पशु की अवहेलना होने पर देशद्रोह का दोष लगता है परन्तु भारत में हिन्दी के प्रति इस तरह का प्रेम राजनैतिक स्वार्थ के चलते राजनीति प्रेरित लोग नहीं दर्शा पाए, उसके पीछे मूल कारण में सत्तासीन राजनीतिक दल का दक्षिण का पारंपरिक वोट बैंक टूटना भी है।
हाशिए पर आ चुकी बोलियाँ जब केन्द्रीय तौर पर एकिकृत होना चाहती है तो उनकी आशा का रुख सदैव हिन्दी की ओर होता है, हिन्दी सभी बोलियों को स्व में समाहित करने का दंभ भी भरती है साथ ही उन बोलियों के मूल में संरक्षित भी होती है। इसी कारण समग्र राष्ट्र के चिन्तन और संवाद की केन्द्रिय भाषा हिन्दी ही रही है।
विश्व के 178 देशों की अपनी एक राष्ट्रभाषा है, जबकि इनमे से 101 देश में एक से ज्यादा भाषाओं पर निर्भरता है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि एक छोटा-सा राष्ट्र है *’फिजी गणराज्य’* जिसकी आबादी का कुल 37 प्रतिशत हिस्सा ही हिन्दी बोलता है, पर उन्होनें अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी को घोषित कर रखा है । जबकि हिन्दुस्तान में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिन्दीभाषी होने के बावजूद भी केवल राजभाषा के तौर पर हिन्दी स्वीकारी गई है।
*राजभाषा का मतलब साफ है कि केवल राजकार्यों की भाषा।*
आखिर राजभाषा को संवैधानिक आलोक में देखें तो पता चलता है कि ‘राजभाषा’ नामक भ्रम के सहारे सत्तासीन राजनैतिक दल ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। उन्होनें दक्षिण के बागी स्वर को भी समेट लिया और देश को भी झुनझुना पकड़ा दिया ।
राजभाषा बनाने के पीछे सन 1967 में बापू के तर्क का हवाला दिया गया जिसमें बापू नें संवाद शैली में राष्ट्रभाषा को राजभाषा कहा था । शायद बापू का अभिप्राय राजकिय कार्यों के साथ राष्ट्र के स्वर से रहा हो परन्तु तात्कालिन एकत्रित राजनैतिक ताकतों ने स्वयं के स्वार्थ के चलते बापू की लिखावट को ढाल बनाकर हिन्दी को ही हाशिए पर ला दिया ।
देश के लगभग १० से अधिक राज्यों में बहुतायत में हिन्दी भाषी लोग रहते हैं, अनुमानित रुप से भारत में ४० फीसदी से ज़्यादा लोग हिन्दी भाषा बोलते है । किंतु दुर्भाग्य है क़ि हिन्दी को जो स्थान शासकीय तंत्र से भारत में मिलना चाहिए वो कृपापूर्वक दी जा रही खैरात है बल्कि हिन्दी का स्थान राष्ट्र भाषा का होना चाहिए न क़ि राजभाषा का । हिन्दी का अधिकार राष्ट्रभाषा का है। *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताये गये निम्नलिखित लक्षणों पर दृष्टि डाल लेना ही पर्याप्त रहेगा, जो उन्होंने एक ‘राजभाषा’के लिए बताये थे-*
(1) अमलदारों के लिए वह भाषा सरल होनी चाहिए।
(2) उस भाषा के द्वारा भारतवर्ष का आपसी धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवहार हो सकना चाहिए।
(3) यह जरूरी है कि भारतवर्ष के बहुत से लोग उस भाषा को बोलते हों।
(4) राष्ट्र के लिए वह भाषा आसान होनी चाहिए।
(5) उस भाषा का विचार करते समय किसी क्षणिक या अल्प स्थायी स्थिति पर जोर नहीं देना चाहिए।
इन लक्षणों पर हिन्दी भाषा खरी तो उतरी किंतु राष्ट्रभाषा होना हिन्दी के लिए गौरव का विषय होगा ।
*अनुच्छेद 343 संघ की राजभाषा*
संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी, संघ के अशासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा।
खंड (1) में किसी बात के होते हुए भी, इस संविधान के प्रारंभ से पंद्रह वर्ष की अवधि तक संघ के उन सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता रहेगा जिनके लिए उसका ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले प्रयोग किया जा रहा था, परन्तु राष्ट्रपति उक्त अवधि के दौरान, आदेश द्वारा, संघ के शासकीय प्रयोजनों में से किसी के लिए अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त हिंदी भाषा का और भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप के अतिरिक्त देवनागरी रूप का प्रयोग प्राधिकृत कर सकेगा।
इस अनुच्छेद में किसी बात के होते हुए भी, संसद उक्त पन्द्रह वर्ष की अवधि के पश्चात विधि द्वारा
(क) अंग्रेजी भाषा का या
(ख) अंकों के देवनागरी रूप का,
ऐसे प्रयोजनों के लिए प्रयोग उपबंधित कर सकेगी जो ऐसी विधि में विनिर्दिष्ट किए जाएं।
*अनुच्छेद 351 हिंदी भाषा के विकास के लिए निदेश*
संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिंदी भाषा का प्रसार बढ़ाए, उसका विकास करे जिससे वह भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके और उसकी प्रकृति में हस्तक्षेप किए बिना हिंदुस्तानी में और आठवीं अनुसूची में विनिर्दिष्ट भारत की अन्य भाषाओं में प्रयुक्त रूप, शैली और पदों को आत्मसात करते हुए और जहां आवश्यक या वांछनीय हो वहां उसके शब्द-भंडार के लिए मुख्यतः संस्कृत से और गौणतः अन्य भाषाओं से शब्द ग्रहण करते हुए उसकी समृद्धि सुनिश्चित करें।
हिन्दी के सम्मान की संवैधानिक लड़ाई देशभर में विगत ५ दशक से ज़्यादा समय से जारी है, हर भाषाप्रेमी अपने-अपने स्तर पर भाषा के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है ।
हाँ! हम भारतवंशियों को कभी आवश्यकता महसूस नहीं हुई राष्ट्रभाषा की, परन्तु जब देश के अन्दर ही देश की राजभाषा या हिन्दी भाषा का अपमान हो तब मन का उत्तेजित होना स्वाभाविक है ।जैसे राष्ट्र के सर्वोच्च न्याय मंदिर ने एक आदेश पारित दिया है कि न्यायालय में निकलने वाले समस्त न्यायदृष्टान्त व न्यायिक फैसलों की प्रथम प्रति हिन्दी में होगी, परन्तु 90 प्रतिशत इसी आदेश की अवहेलना न्यायमंदिर में होकर सभी निर्णय की प्रतियाँ अंग्रेजी में दी जाती है और यदि प्रति हिन्दी में मांगी जाए तो अतिरिक्त शुल्क जमा करवाया जाता है ।
वैसे ही देश के कुछ राज्यों में हिन्दीभाषी होना ही पीढ़ादायक होने लगा है जैसे कर्नाटक सहित तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि । वही हिन्दीभाषियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार भी सार्वभौमिक है । साथ ही कई जगहों पर तो हिन्दी साहित्यकारों को प्रताड़ित भी किया जाता है । ऐसी परिस्थिति में कानून सम्मत भाषा अधिकार होना यानी राष्ट्रभाषा का होना सबसे महत्वपूर्ण है ।
कमोबेश हिन्दी की वर्तमान स्थिति को देखकर सत्ता से आशा ही की जा सकती है कि वे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए, संस्कार सिंचन के तारतम्य में हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित कर इसे अनिवार्य शिक्षा में शामिल करें । इन्हीं सब तर्कों के संप्रेषण व आरोहण के बाद ही हिन्दी को राष्ट्रभाषा का सूर्य मिलेगा और देश की सबसे बड़ी ताकत उसकी वैदिक संस्कृति व पुरातात्विक महत्व के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम जीवित रहेगा ।

*डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’*
संस्थापक- हिन्दीग्राम
इंदौर,मध्यप्रदेश

जीवेत शरद: शतम्

‘जीवेम शरदः शतम्’

आज मेरे दादाजी का जन्मदिवस है…
उम्र के 90 बसंत का गहरा अनुभव संजोएं हुए दादाजी का आशीष हमें मिलता है….
परमात्मा उत्तम स्वास्थ्य सह दीर्घायु प्रदान करें….

www.arpanjain.com

About SANS Group of Companies

SANS Group of Companies

Its all about SANS Business Group…

*1 SANS Technologies*

Arpan Jain
CEO & Founder
www.sanswebmedia.com

*2 SANS Buildcon*
Suresh Jain
Founder & CMD

*3 Khabar Hulchal News*
Arpan Jain
CEO & Founder
www.khabarhulchal.com

*4 KNI India*
Arpan Jain
CEO & Founder
www.kniindia.com

*5 IndianReporters.com*
Arpan Jain
CEO & Founder
www.indianreporters.com

*6 Matrubhashaa*
Ajay Jain
Co Founder
www.matrubhashaa.com

*7 Pathshalam*
Ajay Jain
Co Founder
www.pathshalam.com

*8 SANS Films*
Arpan Jain
CEO & Founder

*9 Urdubhasha*
Arpan Jain
CEO & Founder
www.urdubhasha.com

*10 JustInfome.com*
Kamal kumar Jain
Co Founder & COO
www.justinfome.com

*11 Indori Thiya*
Mrs. Shikha Jain
Founder & COO
www.indorithiya.com

*12 Madhukar Sandesh*
Swastik Jain
Co Founder & co Editor
www.madhukarsandesh.com

*13 SANS Foundation*
Shikha Jain
Co Founders

*14 eArtistBank*
Swapnil solanki
Co founder & CEO
www.eartistbank.com

*15 AntraShabdshakti*
Mrs. Priti Surana
Founder and CEO
www.antrashabdshakti.com

*16 SANS Patners*
Arpan Jain
Founder

जन्मदिन की शुभेच्छा, पापा

एक शख्स जिसने खुद का यौवन, मेरे जीवन को बनाने में कुर्बान कर दिया,जिसने मेरे हर ख्वाब को पुरा करने के लिए खुद के ख्वाब नहीं देखे,
जो मेरी प्रेरणा और सर्वस्व हैं, मेरे जीवन में एक पिता होने के पहले वो मेरे गुरु, प्रेरक और अच्छे दोस्त है…
ईश्वर को अनंत धन्यवाद है जो मेरे पिता के रुप में मेरा सबकुछ आज मेरी ताकत है…
आप मेरे साथ है तो ही मेरे जीवन में मेरी सबसे बड़ी जीत और हिम्मत है…

पापा, जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday PAPA,

 

­

भाजपा के बड़बोले विधायक को इंदौर के पत्रकार का नोटीस

*भाजपा के बड़बोले विधायक को इंदौर के पत्रकार का नोटीस*

इंदौर/धार।
सरदारपुर के भाजपा विधायक वैलसिंग भूरिया को इंदौर हाई कोर्ट के वकील के माध्यम से इंदौर के पत्रकार अर्पण जैन ‘अविचल’ ने जारी किया 25 लाख का नोटिस। ज्ञात हो 20 सितम्बर को भूरिया ने सरदारपुर में आयोजित खंडस्तरी कृषक सम्मेलन में मंच से पत्रकारों को कहे थे अपशब्द ओर कुत्ते से की थी पत्रकारों की तुलना। आहत होकर पत्रकार ने जारी किया नोटिस।
पत्रकारों को अभद्र शब्द बोलने व कुत्ते के समान तीर मुहँ में डालने की बात कहऩे वाले सरदारपुर (जिला धार) से भाजपा विधायक वेलसिंग भूरिया को पत्रकार अर्पण जैन ‘अविचल’ (सम्पादक- खबर हलचल न्यूज) ने मानहानी का नोटिस अधिवक्ता द्वय ईजराईल शेख व एन. एल. तिवारी (उच्च न्यायालय, इंदौर खण्डपीठ) के माध्यम से भेजा|
पत्रकार अर्पण जैन ने कहा कि ‘सरदारपुर विधायक सत्तामद में परवान पर है, इसी के साथ उन्हें जो हार का डर सता रहा है इसीलिए ठीकरा पत्रकारों पर फोड़ते हुए वे अक्सर अपनी बदजुबानी पत्रकारों पर चलाते है, परन्तु अब पत्रकार नहीं सहेंगे, हमें भी कानूनी तरिकों से जवाब देना आता है |’
विधायक पुर्व में भी स्वयं को एनकाउंटर करवाने के अधिकार होने का दावा कर चुके है जिसके कारण मुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा की बहुत किरकीरी हुई थी| और एक बार को यही वेलसिंग भूरिया खुद को अवतारी पुरुष बताने से भी बाज नहीं आएं |

पत्रकार ने भेजा विधायक वेलसिंग भूरिया को मानहानी का नोटीस

Swaraj express

पत्रकार ने भेजा विधायक वेलसिंग भूरिया को मानहानी का नोटीस

पत्रकार ने भेजा विधायक वेलसिंग भूरिया को मानहानी का नोटीस

Big Breaking…

सरदारपुर के भाजपा *विधायक वेलसिंह भूरिया को इंदौर के पत्रकार अर्पण जैन ‘अविचल’ ने जारी किया 25 लाख का मानहानी का नोटिस*… कृषक सम्मेलन में विधायक भूरिया ने पत्रकारों को कहे थे अपशब्द… पत्रकारों की तुलना की थी कुत्ते से… इसी से आहत होकर इंदौर के पत्रकार अर्पण जैन ने जारी किया 25 लाख का नोटिस…

वेब मीडिया की कानूनी मान्यता में फिसड्डी केन्द्र सरकार

सरकार अब तक वेब मीडिया को कानून के दायरे में नहीं ला पाई..

वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन ‘विकल्प’ की खबर दैनिक स्वदेश में 27/09/2017

अर्प

Arpan jain avichal