हिन्दी को विश्व में गौरव दिलाने और संयुक्त राष्ट्र में सर्वमान्य भाषा का दर्जा दिलाने में हिन्दी योद्धाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान है। उसी क्रम में इन्दौर के रहने वाले डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ अभूतपूर्व व्यक्तित्व हैं, जो हिन्दी के प्रसार-प्रचार के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हस्ताक्षर बदलो अभियान चलाया, जो देश की आवश्यकता है। ऐसे व्यक्तित्व अभिनंदनीय हैं।
शिवराज सिंह चौहान
