मंगू भाई पटेल

हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हमारी संस्कृति की आत्मा हिन्दी है। हिन्दी भाषा के प्रयोग, विकास और विस्तार के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता है। इन प्रयासों में सरकार के साथ-साथ साहित्य सेवी संस्थाओं और समाज का सहयोग ज़रूरी है। यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान और भाई डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ भी हिन्दी भाषा और साहित्य सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। हिन्दी के नवोदित और स्थापित रचनाकारों को एक मंच पर लाने के साथ-साथ जनजागृति अभियान के माध्यम से हिन्दी के सशक्तिकरण की दिशा में संस्थान की पहल सकारात्मक है। हार्दिक शुभकामनाएँ।

मंगुभाई पटेल
राज्यपाल, मध्यप्रदेश