नशेड़ियों की गिरफ़्त में आ रहा ‘नया इन्दौर’

◆ डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

कभी अपने शहर इन्दौर के लिए सुना भी नहीं था कि गंजेड़ी, भंगेड़ी, पाउडरची, चरसी, अफ़ीमबाज़, नाइट्रा बाज़, और तमाम तरह के नशेड़ियों का शहर होने लगेगा। पर जैसे-जैसे शहर मेट्रोपॉलिटन बनने की राह पर है, वैसे-वैसे बेलगाम नशेड़ियों ने अपना ‘ठिया’ इन्दौर को बना लिया है।
विजय नगर से लेकर लव कुश चौराहा, मेट्रो मार्ग से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग को तो नशेड़ियों ने अपने कब्ज़े में लेकर मानो शिकार करने का अड्डा बना रखा है। वैसे एबी रोड़ भी इन्ही नशेबाज़ों की चपेट से अछूता नहीं है।
शहर के अपराध रिकॉर्ड को रोज़ खंगाला जाए तो हर दिन इन्दौर में नशेबाज़ों के द्वारा लूट, मारपीट, छीना-झपटी, बलात्कार, राह चलती लड़की पर बुरी नीयत से हाथ डालना, यहाँ तक कि हत्या जैसे जघन्य कार्यों को भी नियमित अंजाम दिया जा रहा है।
कई पुराने चिह्नित क्षेत्रों में तो नशे का कारोबार भयंकर रूप से हो रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ‘इंदौर में नशे के कारोबार के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। एमपी पुलिस ने चोर को तो पकड़ लिया है, लेकिन चोर की माँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। एमपी को बचाना है तो चोर की माँ तक पहुँचना ज़रूरी है।’
सोचिए प्रदेश के काबीना मंत्री तक नशेड़ियों से त्रस्त हैं, उसके बावजूद नशे के शिकार लोग शहर को बर्बाद करने आए बाज़ नहीं आ रहे और न ही कोई पुलिसिया बड़ी कार्यवाही हो रही है।
पिछले दिनों इन्दौर पुलिस ने बड़े स्तर पर ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ अभियान के तहत नशे से मुक्ति के लिए जागरुकता का कार्य किया, जिसमें विशाल मानव शृंखला बनाकर विश्व कीर्तिमान भी बना लिया पर नतीजा जस का तस ही है। नशेड़ी से हर थाना परेशान है। हर थाने में रोज़ नशेड़ियों के कृत्य दर्ज हो रहे हैं। बीते 15 दिन में दो वरिष्ठ पत्रकारों के साथ भी नशेड़ियों ने वारदात कर दी, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पत्रकार सागर चौकसे को नशेड़ियों ने लूट का शिकार बनाया। कल रात विजय नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार अभिषेक वर्मा को होटल ला-ओमनी के समीप रोककर मारपीट की, आरोपी अभी भी पहचाने नहीं गए और न ही आस-पास का सीसीटीवी चालू मिला। इस तरह होती वारदातों से शहर के निवासियों में भय का वातावरण है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रभार वाला जिला आज नशेड़ियों की गिरफ़्त में आ रहा है। न नशेड़ियों पर वार हो रहा है और न ही इनके आकाओं की कमर तोड़ी जा रही। आख़िर इस तरह का ‘उड़ता इन्दौर’ किसी इन्दौरी के ख़्वाबों का शहर नहीं हो सकता। इस इंदौर को बचा लीजिए माननीय प्रशासन, वर्ना शहर बर्बाद हो जाएगा।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
पत्रकार एवं लेखक

पेडों की हत्याओं पर मौन तंत्र

दिखावा नहीं, असल पर्यावरण हितैषी बनना होगा

इन्दौर में लगातार पर्यावरण जागरुकता मुहिम चलाई जा रही है, पेड़-पौधों के रोपण की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है, राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लगातार पेड़ लगाए जा रहे हैं, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से आरम्भ हुई यात्रा अब ‘एक बगिया माँ के नाम’ तक पहुँच चुकी है। वर्ष 2024 में सरकारी तंत्र द्वारा 51 लाख पेड़ लगाने का पुनीत कार्य करने की बात हुई और फिर एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया और अब इस वर्ष भी 51 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया हुआ है, ऐसे दौर में भी शहर में वृक्षों की अवैध कटाई रुकी नहीं।
शहर को मेट्रोपॉलिटन बनाने का सपना देखने वाले राजनेताओं ने विकास की मेट्रो चलाने के लिए सैंकड़ों पेड़ सुपर कॉरिडोर और अन्य स्थानों पर ट्रांसप्लांट किए, उनमें से कई जीवित नहीं रह पाए। फ्लाईओवर बनाने की हड़बड़ी ने हज़ारों पेड़ों को असमय मौत के घाट उतार दिया। यहाँ तक कि मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा हुकुमचंद मिल की ज़मीन पर 5000 से अधिक पेड़ों पर आरी चलने के दुःखद समाचार ने शहर को व्यथित किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और आसपास की सड़कों पर ग्रीनरी कम हो गई है। ऐसी सैंकड़ों घटनाओं का गवाह इन्दौर बना है और आज भी बनता ही जा रहा है।
काग़ज़ों पर बनाई तमाम वृक्ष हितेषी योजनाओं की साख पर धरातलीय कार्यों ने बट्टा लगा दिया। प्रदेश के कई जिलों में वन माफ़िया रात के स्याह अंधेरे में वृक्षों की अवैध कटाई में लगे है। जबकि उच्च न्यायालय ने पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगा रखी है। ऐसे में विचार यह भी उठता है कि जब प्रदेश के मुखिया से लेकर मंत्री, अफ़सर, महापौर इत्यादि सब वृक्ष हितेषी हैं तो फिर इन वन माफ़ियाओं के हौंसलें बुलंद कैसे, जो वृक्षों को अंधाधुंध काट रहे हैं!
खोट तंत्र के मौन में है, जो धृतराष्ट्र की भाँति पांचाली के चीर हरण पर मौन रहे, और वृक्षों की अब लगातार हो रही हत्या पर चुप्पी साध कर नए पेड़ लगाने के अभियान को गति दे रहे हैं। शायद वृक्षों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, अन्यथा उनके बचाओ के लिए भी यह तंत्र आगे आता। यदि शहर हित चाहते हैं तो सबसे पहले वन माफ़ियाओं को चिह्नित करके वृक्षों की हत्या से बचाओ, अन्यथा सारी बगिया और पेड़ कोरे दिखावे हैं।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
लेखक एवं पत्रकार
इन्दौर, मध्यप्रदेश

जनता और प्रशासन के तालमेल से सुधरेगा ‘इन्दौरी ट्रैफ़िक’

जिजीविषा की कमी, इच्छाशक्ति की मृत्यु और ध्येय का धूमिल हो जाना ही किसी कार्य की असफलता का मानक और पर्याय हो जाता है। ऐसा ही कुछ हाल इन्दौर के अव्यवस्थित यातायात ने शहर पर बदनुमा दाग़ की तरह जगह बना ली है।
भारत में लगभग 1 लाख से अधिक लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवा देते हैं, उनमें से अधिकांशतः युवा हैं, ऐसे नए भारत में इंदौर भी किसी सूरत में कम नहीं। बीते दिनों एक सड़क मार्ग जाम हो जाने से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस-प्रशासन को उस जाम को हटवाने और सड़क मार्ग को सुचारू करवाने में 15 घण्टे से अधिक समय लग गया। ऐसी दुर्गति शहर के भीतर भी आए दिन हो रही है। यातायात के मामले में तो अब इंदौर राम भरोसे ही चल रहा है। और इसके लिए जितना ज़िम्मेदार प्रशासन है, उतनी ही ज़िम्मेदार जनता जनार्दन भी है।
एक हाथ से ताली नहीं बजती, उसी तरह केवल प्रशासन द्वारा यातायात दुरुस्तीकरण के क़दम उठाने से शहर का यातायात भला नहीं हो जाता, जनता को भी नियम से चलने और बेवजह यातायात बाधित नहीं करने का भी ज्ञान होना चाहिए।
इंदौर ने पूरे देश में स्वच्छता के मामले में मिसाल क़ायम की है, उसी तरह सुचारू यातायात व्यवस्था में भी हम नंबर वन बनें। इंदौर की बड़ी समस्या, अव्यवस्थित यातायात और सिग्नल तोड़ते लोग हैं।
वैसे यातायात विभाग को सिग्नल तोड़ने वाले, यातायात बाधित करने वाले, सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों पर सख्ती और तगड़ा जुर्माना लगाना चाहिए। बड़ी बात यह भी कि शहर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों को भी एक प्रण लेना होगा कि किसी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने व कार्यवाही से बचाने के लिए कतई पुलिस विभाग में न ही फ़ोन लगाए जाएँगे और न ही कोई दबाव बनाया जाएगा।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
स्वतंत्र लेखक एवं हिन्दीयोद्धा
इन्दौर, मध्यप्रदेश

डॉ. अर्पण जैन को मिला विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान 2025

भोपाल। लघुकथा दिवस के अवसर पर लघुकथा शोध केन्द्र समिति द्वारा भोपाल के हिन्दी भवन में शुक्रवार को लघुकथा पर्व 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दीयोद्धा डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ को हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ‘विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवेंद्र दीपक ने की व सारस्वत अतिथि नई दिल्ली से सुभाष नीरव, डॉ. उमेश कुमार सिंह, शोध केन्द्र निदेशक कान्ता रॉय एवं उपाध्यक्ष घनश्याम मैथिल रहे।

ज्ञात हो कि डॉ. अर्पण जैन हिन्दी सेवी हैं, जिन्होंने अब तक लगभग 30 लाख लोगों के हस्ताक्षर बदलवा दिए हैं। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 का अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार और जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी एवं वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023 का अक्षर सम्मान डॉ. अर्पण जैन को प्राप्त हुए हैं।

आयोजन में विभिन्न कृतिकारों एवं साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।

घनाक्षरी- प्रेम

कोमल अंग सी तुम
प्रेम का पवित्र रूप
प्रेम तुम से हुआ है
प्रेम जीत जाएगा

जीवन का एक छंद
पवन बहेगी मंद
प्रीत की फुहार बन
प्रेम गीत गाएगा

भाषा का शृंगार देख
मन बन हार देख
मानस तो भीगा हुआ
प्रेम मीत लाएगा

कहने को शब्द रीत
मनडोर बंधी प्रीत
जीवन जीयेगा और
प्रेम प्रीत पाएगा।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

समीक्षा लेखन के लिए डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’ हुए पुरस्कृत

इन्दौर। आत्म अनुभूति मंच एवं निःशुल्क वाचनालय द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ को पुस्तक ‘पत्नी एक रिश्ता’ की समीक्षा लिखने पर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार लेखक राधेश्याम माहेश्वरी एवं हीरामणि माहेश्वरी द्वारा दिया गया, जिसमें सम्मान सहित नगद राशि भी प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि पुस्तकों के एक अनूठे महायज्ञ का संचालन करने वाले आत्म अनुभूति मंच के द्वारा निःशुल्क पुस्तकालय संचालित करने वाला माहेश्वरी दम्पत्ति निरंतर पुस्तकों की सेवा कर रहा है एवं राधेश्याम माहेश्वरी द्वारा एक पुस्तक ‘पत्नी- एक रिश्ता’ लिखी गई। और इस पुस्तक की समीक्षाओं को पुरस्कृत भी किया गया है। इसमें डॉ. अर्पण जैन सहित डॉ. किसलय पंचौली, ज्योति जैन, रंजना फतेहपुरकर, प्रीति मकवाना, वैजयंती दाते व अरुणा खरगोनकर को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

हिन्दीयोद्धा डॉ. अर्पण जैन को मिलेगा लघुकथा शोध केंद्र समिति द्वारा विशिष्ट हिन्दी सेवा सम्मान

भोपाल। लघुकथा शोध केंद्र समिति, भोपाल म.प्र. द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शोध संगोष्ठी 2025 के अवसर पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार और विस्तार में जुटे मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ को लघुकथा शोध केंद्र भोपाल द्वारा वर्ष 2025 का हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

ज्ञात हो कि डॉ. अर्पण जैन सुप्रसिद्ध हिन्दी सेवी हैं, जिन्होंने अब तक लगभग 30 लाख लोगों के हस्ताक्षर बदलवा दिए हैं। साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 का अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार और जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी एवं वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023 का अक्षर सम्मान डॉ. अर्पण जैन को प्राप्त हुए हैं।
यह सम्मान आगामी 19 जून को भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा अधिवेशन एवं शोध संगोष्ठी में प्रदान किए जाएँगे।

विश्व रंगमंच पर पर्दा नहीं गिरा है अभी

विश्व रंगमंच पर पर्दा नहीं गिरा है अभी
●●●●
एक आम भारतीय के दृष्टिकोण से यह कहना बहुत उचित है कि भारत की सरकार ने समझौता किया और अमेरिका के दबाव में कदम पीछे लिए किन्तु जब इसे अंतरराष्ट्रीय परिपेक्ष्य, युद्धनीति और वैश्विक विवशताओं के साथ जोड़कर देखेंगे तो निःसंदेह इसका दूसरा पक्ष भी है, जो जल्द ही सामने आएगा।
मत देखिए कि पाकिस्तान को मदद करने वाले देश कौन हैं पर यह अवश्य देखें कि behind the curtain क्या हो रहा होगा!
एक संवेदनशील प्रधानमंत्री और उनसे भी कहीं अधिक धैर्य रखने वाली भारतीय सेना… विश्वास कीजिए, अवश्य कुछ अलग और बेहतर होगा।
इस समय भारत विकासशील देशों की श्रेणी में आता है, एक उदाहरण है ना कि जब हम सड़क पर चलते हैं तो साइकिल सवार यदि ग़लती से भी कार से टकरा जाए, तब भी ग़लती कार चालक की मानी जाती है। उसी तरह पाकिस्तान साइकिल सवार देश है और भारत कार चालक।
चीन यही चाहता है कि भारत को युद्ध में उलझा कर कुछ नुक़सान करे। पर यह भी तय है कि देश का गंभीर नेतृत्व कुछ तो सोच ही रहा होगा, जबकि वह जानता है कि आगामी चुनाव में इस तरह रणछोड़ बनना उसके राजनैतिक दल के लिए घातक हो सकता है, फिर भी यह निर्णय लिया है तो कुछ तैयारी के साथ ही यह कदम उठाया होगा।
शेष सब शुभ हो, यही कामना है।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
पत्रकार एवं लेखक
इन्दौर

drarpanjainavichaloffice #मातृभाषाउन्नयनसंस्थान #डॉअर्पणजैनअविचल #भारत #indianarmy

विचार

‘घर में एक महँगी सामग्री कम लाना पर छोटा-सा पुस्तकालय अवश्य बनाना। पुस्तकें सदैव सहायक होती हैं।’

-डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

डॉअर्पणजैनअविचल #drarpanjainquotes #drarpanjainavichal #मातृभाषाउन्नयनसंस्थान #lifelearning #डॉअर्पणजैन #famouspeople #हिन्दीसुविचार #सुविचार #liveyourbestlife #thoughts #thoughtoftheday #liveperformance #latest #latesttrends #hindiquotes #quotesdaily #quotesaboutlife #drarpanjainavichaloffice #drarpanjainavichalindore #arpanjainoffice #thoughtleadership #life #viralpost #viralreels

लघुकथा – उम्र का साथ

सबेरे सबेरे घर के पास ही बने गार्डन में लगभग 10 से 12 लोग जमा होकर बातचीत करते रहते हैं, आशिमा के दद्दू भी रोज जाया करते है। मार्निग वॉकर क्लब भी बना हुआ है उनका और हफ्ते में रविवार का उन सब को बेसब्री से इंतजार रहता हैं|
रविवार को वे सब टोली सहित आनंद बाजार में प्रशान्त उसल पर उसल पोहा और जलेबी खाते है।
एक दिन आशिमा से रहा नहीं गया और उसने दद्दू से आखिर पूछ ही लिया,
दद्दू ! आप रोज क्यों गार्डन जाते है?
और आखिर रविवार का ही क्यों इंतजार करते हो जबकि आप चाहों तो रोज पोहा-जलेबी घर में खा सकते हो |
पर…..!
इतना कहना ही था आशिया का और दद्दू ने जवाब दिया “बेटा, अब तुम सब घर में तो दिनभर मोबाईल, कम्प्यूटर में लगे रहते हो, तुम्हारे पास कौन-सा हमारे लिए समय होता है, ऐसे में मार्निग वॉकर क्लब ही बची हुई जिन्दगी का सहारा है।”

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’