ट्रैफिक प्रहरी अभियान में शामिल होकर डॉ. अर्पण जैन ने जागरूकता में दिया योगदान

सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी, आदतें बदलने से होगा सुधार

इंदौर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” लगातार शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात में जनसहभागिता बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
इसी कड़ी में डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, अध्यक्ष-मातृभाषा उन्नयन संस्थान और सामाजिक कार्यकर्ता सौरव गौसर ने अभियान से जुड़कर अपनी सक्रिय सहभागिता दी। डॉ.जैन द्वारा यातायात पुलिस के साथ खड़े होकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, नियमों के पालन और जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि “जिस तरह इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में सिरमौर बनकर मिसाल कायम की है, उसी तरह यदि नागरिक ट्रैफिक नियमों का जिम्मेदारी से पालन करें, तो हम सभी की सहभागिता से इंदौर यातायात व्यवस्था में भी बेहतर बना सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “अभियान में शामिल होकर मैं स्वयं अनुभव कर रहा हूँ कि यातायात संचालन कितना चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन यदि इंदौरवासियों का सहयोग मिलेगा, तो सड़क हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी और शहर की यातायात व्यवस्था और भी सुगम व सुरक्षित बनेगी।”