प्रो.(डॉ.) संजय द्विवेदी

हिंदी सेवा के लिए समर्पित डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ का समूचा व्यक्तित्व गहरे सरोकारों वाला है। संवेदना, सृजनात्मकता और संगठनात्मक क्षमता उनकी पहचान है। एक साथ कई मोर्चों पर काम करना, उन्हें विलक्षण बनाता है। सभी भूमिकाओं में वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। ऐसे ही लोग किसी समाज को जीवंत और प्राणवान बनाते हैं। मेरी उनसे पहचान कोई एक दशक पुरानी है, उनकी सतत् सक्रियता मुझे प्रभावित करती है। हर पल कुछ नया करना और सोचना उनकी पहचान बन चुकी है। अर्पण के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।