विकास के नाम पर ‘इंदौर की मौत’

तरक़्क़ी की गगनचुम्भी इमारत खड़ी करने की कवायद है, शहर को मेट्रो पर दौड़ाने की तैयारी जारी है, मास्टर प्लान लागू करने की बेहद जल्दी है, पर इन सबके बीच शहर के बीचोबीच बना जंगल उजाड़ा जा रहा है, पुरानी और ऐतिहासिक इमारतों को तोड़ने की चर्चा आम है। शहर की पुरानी सड़कों को दुरुस्त करने की बात तो होती है, पर बैठकों में सीधे फ़रमान जारी होता है, अतिक्रमण के नाम पर धरोहरों को तोड़ दो।
साहब! इंदौर अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव के कारण जाना जाता है, विश्व की धरोहरों में शामिल राजवाड़ा जैसी इमारतों के साथ-साथ यहाँ की परम्पराएँ जैसे रंगपंचमी की गैर, अनंत चतुर्दशी की झाँकियाँ और अन्य कई उत्सव और इमारतें इस शहर की पहचान हैं।
एक तरफ़ अफ़सर यह कहते हैं कि 100 फ़ीट की सड़कें तैयार करनी हैं, तो बीच में आने वाले मकान तोड़ दो। पर वही अफ़सर इस बात पर मौन है कि मुआवज़ा कितना देना चाहिए, जिनके पास सालों से पट्टे या रजिस्ट्री हैं।
आपने आज चुना मास्टर प्लान पर 100 साल पहले या 200 साल पहले कोई मास्टर प्लान नहीं था, तात्कालिक लोगों ने अपनी ज़मीन ख़रीदी और मकान बनाए, पर आज के काग़ज़ अब उन्हें अपनी धरोहरों को अतिक्रमण साबित करने से बचाने में लगे हैं। आख़िरकार इस तरह के विकास की अंधाधुंध दौड़ से इंदौर की मौत होगी।
मर जाएगा यह उत्सवधर्मी शहर, क्योंकि इस शहर की साँस इसकी ऐतिहासिकता के कारण चल रही है। एमजी रोड, भमोरी चौराहे से एमआर 10 वाली सड़क सब तरफ़ अफ़सरों ने अतिक्रमण दिखा दिया जबकि शहर विकास के नाम पर छला जा रहा है।
शहर की मौत के ज़िम्मेदार वे जनप्रतिनिधि भी होंगे, जो इस कृत्य पर मौन हैं। जब विकास का दुःशासन शहर की पांचाली का चीर हरण कर रहा है और जितने धृतराष्ट्र, पितामह भीष्म अपना मौन धारण कर रहे हैं, वे सबके सब अपराधी ही माने जाएँगे। इतिहास इन जनप्रतिनिधियों को भी माफ़ नहीं करेगा।
एक तरफ़ मेट्रो को दौड़ाने की जल्दबाज़ी है तो दूसरी तरफ़ पार्किंग न होना शहर पर बोझ है। ऐसे में शहर इंदौर मर रहा है, अब इसे बचाने के लिए क्या फिर किसी कृष्ण के जन्म की सद्इच्छा रखनी होगी या फिर शहर यूँ ही मर जाएगा!

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
पत्रकार एवं हिन्दीयोद्धा, इंदौर