हाय पानी! बिगाड़ दी तुमने शहर की फ़िज़ा

एक फ़िल्म के गीत की पंक्तियाँ ‘पानी रे पानी तेरा रंग कैसा’ आज शहर के भगीरथपुरा काण्ड पर सटीक बैठ रहा है। इस पानी ने, जिसका रंग भी दूषित नहीं पर, इस शहर की फ़िज़ा बिगाड़ दी। कई अफ़सरों की सीआर बिगाड़ दी, यही नहीं कई नेताओं का पानी भी उतार दिया। बीते 8 दिनों से अपने सोशल मीडिया को भी अपडेट नहीं कर पा रहे, ऐसे नेताओं का रंग भी उतार दिया। और फिर भी अब तक नगर निगम का अमला इस बात की खोज ही कर रहा है कि आख़िर पाइपलाइन का लीकेज कहाँ से हुआ!

शहर इन्दौर की कुण्डली में न जाने कौन से राहु-केतु बैठ गए, जिनके कारण शहर बीते एक वर्ष से तो चैन की साँस तक नहीं ले पा रहा है। कभी एमवाय में चूहे नवजात बच्चों को कुतर देते हैं तो कभी कोई ट्रक आम जनता पर चढ़ जाता है। कहीं एक्सपायरी दवाएँ मरीज़ों की जान ले लेती हैं। कहीं बसों का अंधाधुंध चलना, कहीं सड़क दुर्घटनाओं में जाती जाने, कहीं मंत्री का मौन तो कहीं जनप्रतिनिधियों की चुप्पी। शहर सच में भगवान भरोसे ही हो गया। फिर अंततः इस ज़हरीले पानी पर शहर का गुस्सा अब तक फूट ही रहा है।
इस ज़हरीले पानी ने 20 से अधिक लोगों की जान ले ली और बेशर्म प्रशासन अब भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि आख़िर कितने लोग अपनी जान दे चुके। माननीय न्यायालय यदि फटकार नहीं लगाता तो शायद 18 लोग भी घोषित नहीं हो पाते, प्रशासन तो 4 पर ही अटका हुआ था।
शहर के कुछ क्षेत्रों का पानी ही दूषित नहीं हुआ, बल्कि शहर की राजनीति ही दूषित होकर अफ़सरशाही के भरोसे चल रही थी। ईश्वर यदि सद्बुद्धि नहीं देगा तो यकीनन यह पानी आगामी चुनाव में सत्तासीन दल के मंसूबे पर पानी फेर देगा।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
पत्रकार एवं हिन्दीयोद्धा
इन्दौर