ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएँ
■ *डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’*
यदि आपने ब्लॉगिंग करने का निश्चय किया है तो निश्चित तौर पर आज के समय के अनुसार आपका सही निर्णय है।
निम्नलिखित प्रक्रिया और निर्देशों का पालन करते हुए आप ब्लॉग बना सकते हैं-
1. अपने वेब ब्राउज़र (क्रोम, ब्राउज़र) खोलें उसमें सबसे पहले www.blogger.com पर जाएँ।
2. ब्लॉग बनाने के लिए अपने Gmail account से sign up करें।
3. अब आपको दो option नज़र आते हैं Google+Profile और Blogger Profile किसी एक को चुनें और Profile set करें। इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें।
उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते ही आपको ब्लॉग दिखेगा, उसने विकल्प आएँगे जैसे-
*Title*
अपने blog का Title लिखें जैसे अगर आपके blog का address है। www.arpanjain.com है तो यहाँ पर arpan jain अथवा अर्पण जैन के आलेख। डॉ अर्पण का लेखन आदि लिखें।
*Address*
जैसे आप 204 अनु अपार्टमेंट 21/2 साकेत नगर में रहते हैं तो यह आपका भौतिक पता है, वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में यूआरएल, वेबसाइट एड्रेस, ब्लॉग एड्रेस आपका पता होता है, जिसके माध्यम से आपके ब्लॉग को अथवा आपको गूगल पर खोजा जाता है।
अपने blog का address लिखें, यह वो एड्रेस है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog तक पहुँचते हैं, जैसे www.asjainindia.blogspot.in अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा।
*Theme*
आप अपने ब्लॉग की Theme किसी तरह की रखना चाहते हैं, उसे भी select करें जिसे आप बाद में भी बदल सकते हैं।
*Create Blog* पर क्लिक करते ही आपका blog बनकर तैयार हो चुका है।
आशा है आपको उपरोक्त प्रक्रिया समझ आ गई होगी, कहीं कोई समस्या आने पर जब आप कम्प्यूटर के सामने बैठे ब्लॉग बना रहे हो तो आप मुझे फ़ोन पर सम्पर्क कर सकते हैं, मेरा संपर्क सूत्र 09893877455 है।
*डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’*
हिन्दीग्राम, इंदौर