शुभ जन्मदिवस अहद प्रकाश जी
अक्षरों को टटोलते-टटोलते जो शब्द ढूंढ लेते है और शब्दों से गढ़ते है ग़ज़ल ,कविता या गीत, और कभी तो पुस्तकों से मकरंद ढूंढ कर लिख देते है समीक्षाएँ,सच ही है कि जो शब्दों से, भावनाओं से और पुस्तकों से इश्क करते हो उनका नाम *अहद प्रकाश जी* है।
बड़े ताल की हवाओं से ख़ुशनुमा, भोज की नगरी में साहित्य की समर्पित प्राकार अट्टालिका, जिनके जीवन में जयघोष केवल साहित्यिक है, वित्तीय संस्थान में सेवाएँ देने के बाद भी साहित्य से कही दूर नहीं हुए, हिन्दी-उर्दू का अद्भुत समन्वय, जो कभी प्रेमी की बात करते है तो कभी विरह को ढाल देते है, कभी बाल मन के गीत गढ़ जाते है तो कभी पुस्तकों की कहानी अपनी जुबान में कह जाते है।
कभी भारत के किसानों के दर्द को लिखते है जैसे-
*सम्मानित वे लोग हो, जिनके काँधें पर हल हो,*
*सीने तो फौलादी हो, दिल जिनके निर्मल हो*
– अहद प्रकाश जी
कभी एक विरहणी के दर्द को ग़ज़ल में उतार देते है।
ऐसे पितृ सत्ता के अधिकारी, पिता तुल्य, संस्मय पत्रिका के संपादक, हिन्दीग्राम के संरक्षक, आदरणीय अहद प्रकाश जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना सहित प्रणाम।
यूँ ही हम पर आपका स्नेह बना रहें, आप स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो यही परमात्मा से कामना है।
*—डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’*