तारीखों के पटलने से साल बदल जाता है,
मौसम के पटलने से नव सृजन मना कर देखो,

हाँ !
तुम जो आज नया साल मना रहे हो,
गुलामी की जंजीरों से परे निकल कर देखो,

हाँ !
वही बेड़ियाँ जिसमें शताब्दियों की चारणता है,
कभी स्वाधीनता के समर का विज्ञान बनकर देखो,

हाँ !
वही कण जिसमें संस्कृति की महक आती हो,
तुम कभी अंग्रेजीयत की बू के पार निकलकर देखो,

कभी जी कर देखो हिन्दी का हिन्दुस्तान ,
भारतभूमि के जागृत प्राण बन कर देखो,

हाँ !
वही प्राण जिसकी शिराओं में लहू दौड़ता हो राष्ट्रप्रेम का,
कभी अभिनंदन के अर्पण की शान बन कर देखो,

बस अब तो जाग जाओ योद्धा समर के,
माँ भारती के गौरव का गान बनकर देखो….
*माँ भारती के गौरव का गान बनकर देखो….*

*डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’*
हिन्दीग्राम, इंदौर

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *