*भाजपा के बड़बोले विधायक को इंदौर के पत्रकार का नोटीस*
इंदौर/धार।
सरदारपुर के भाजपा विधायक वैलसिंग भूरिया को इंदौर हाई कोर्ट के वकील के माध्यम से इंदौर के पत्रकार अर्पण जैन ‘अविचल’ ने जारी किया 25 लाख का नोटिस। ज्ञात हो 20 सितम्बर को भूरिया ने सरदारपुर में आयोजित खंडस्तरी कृषक सम्मेलन में मंच से पत्रकारों को कहे थे अपशब्द ओर कुत्ते से की थी पत्रकारों की तुलना। आहत होकर पत्रकार ने जारी किया नोटिस।
पत्रकारों को अभद्र शब्द बोलने व कुत्ते के समान तीर मुहँ में डालने की बात कहऩे वाले सरदारपुर (जिला धार) से भाजपा विधायक वेलसिंग भूरिया को पत्रकार अर्पण जैन ‘अविचल’ (सम्पादक- खबर हलचल न्यूज) ने मानहानी का नोटिस अधिवक्ता द्वय ईजराईल शेख व एन. एल. तिवारी (उच्च न्यायालय, इंदौर खण्डपीठ) के माध्यम से भेजा|
पत्रकार अर्पण जैन ने कहा कि ‘सरदारपुर विधायक सत्तामद में परवान पर है, इसी के साथ उन्हें जो हार का डर सता रहा है इसीलिए ठीकरा पत्रकारों पर फोड़ते हुए वे अक्सर अपनी बदजुबानी पत्रकारों पर चलाते है, परन्तु अब पत्रकार नहीं सहेंगे, हमें भी कानूनी तरिकों से जवाब देना आता है |’
विधायक पुर्व में भी स्वयं को एनकाउंटर करवाने के अधिकार होने का दावा कर चुके है जिसके कारण मुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा की बहुत किरकीरी हुई थी| और एक बार को यही वेलसिंग भूरिया खुद को अवतारी पुरुष बताने से भी बाज नहीं आएं |